महेंद्र/जुनेजा अभियान जयपुर वोकल्स: गणतंत्र दिवस की प्रात: जनता कॉलोनी खंडेलवाल सेवा सदन में प्रायोजित गणतंत्र दिवस के उपल्क्ष में खंडेलवाल वै. स . चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान मे 76 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसएचओ थाना आदर्श नगर श्री धर्म सिंह, श्रीमान सतपाल,एडवोकेट सुनील दत्ता जी जी पार्षद वार्ड 90व जनसेवक श्री महेंद्र जुनेजा , आदर्श नगर विधानसभा संयोजक पवन कानूनगो, अध्यक्ष कैलाश ढंगायच, हरिशंकर खंडेलवाल डी पी गुप्ता, अधिवक्ता मानसिंह गुप्ता, श्री राम खंडेलवाल और अन्य गणमान्य व्यक्तियो के द्वारा झणडारोहण (flag hosting) किया गया ।
इसके अलावा जनता कॉलोनी में स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेश खंडेलवाल एवं अन्य पदाधिकारी के साथ पूर्ण राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया गया । छात्र-छात्राओं के द्वारा दी गई सेल्यूट परेड का सेल्यूट लिया। कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता और मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विद्यालय की वंदना से की गई। इसके बाद शारीरिक योग सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य सामूहिक गीत विशेष कार्यक्रम मल्लखंब का बहुत ही सुंदर प्रदर्शन किया।
आए हुए सभी महानुभावों का विद्यालय के प्रधानाचार्य गिर्राज प्रसाद शर्मा ने माल्यार्पण करके स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान सत्यनारायण विजय ने की मुख्य वक्ता रामेश्वर प्रसाद खंडेलवाल ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया वह विद्या भारती के बारे में बताया।विद्या प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेश गोयल ने आए हुए सभी संरक्षक, सदस्य, व्यवस्थापक, हरि मोहन रेला ,यश गोयल ,देवेंद्र माधो,हरिशंकर खंडेलवाल ,पार्षद एडवोकेट सुनील दत्त ,जन सेवक महेंद्र जुनेजा, दिनेश अग्रवाल ,मोहित सिंघल, सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। बता दें कि, इस कार्यक्रम में लगभग 800 छात्र /छात्राएं एवं साढे 350 अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम राष्ट्रगीत के साथ हुआ।